जींद : दाता सिंह वाला बॉर्डर पर कभी शांति तो कभी हो रही तकरार

 


जींद, 19 फ़रवरी (हि.स.)। किसानों और सरकार के बीच चंडीगढ़ में लगातार बातचीत का दौर चल रहा है। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर गांव दाता सिहंवाला के पास किसान शांति बनाए हुए हैं। कभी-कभी तकरार भी हो जाती है। वहीं लगातार बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ रही है।

सोमवार को हरियाणा की कई खापें भी इस आंदोलन के समर्थन में उतर आई हैं। दाता सिंहवाला बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए आए किसानों ने कहा कि सरकार प्रस्ताव में 21 फरवरी तक बदलाव करके किसानों को सहमत करने का काम करे, नहीं तो 21 फरवरी को 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे। इसी बीच बॉर्डर पर लगातार साध संगत द्वारा जगह-जगह लंगर लगाए जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को किसान प्रतिनिधियों व सरकार के बीच वार्ता में रखे गए प्रस्ताव पर दाता सिंहवाला बॉर्डर पर किसानों ने असहमति जताई।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव