हिसार: खरड़-अलीपुर गांव की बेटी अंजली शर्मा का नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में चयन

 


16 से 19 दिसंबर को एलपीयू जालंधर में खो-खो में दिखायेगी अपना दमखम

हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। नजदीकी गांव खरड़ अलीपुर की बेटी अंजली शर्मा का नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स 16 से 19 दिसंबर तक पंजाब के जालंधर में एलपीयू यूनिवर्सिटी में आयोजित होंगे। अंजली शर्मा इन खेलों में सीडीएलयू सिरसा का प्रतिनिधित्व करेगी और खो-खो खेल में अपना दमखम दिंखाएगी।

अंजली शर्मा के प्रशिक्षक महेश कुमार ने सोमवार को बताया कि अंजली बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा है। इससे पहले भी कॉलेज और राज्य स्तर पर अंजली अनेक पदक जीत चुकी हैं। अंजली एथलेटिक में भी हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कैश प्राइज, मेडल, ट्रॉफी, टै्रक सूट व अन्य कई पुरस्कार जीत चुकी है। 2021 में भी अंजली शर्मा ने 10 कि.मी. क्रॉस कंट्री में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जो बेंगुलर (कर्नाटक) में आयोजित हुई, उसमें जीजेयू का प्रतिनिधित्व किया। उनके प्रशिक्षक व सभी साथी खिलाडिय़ों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव