हिसार : तीरंदाजी में डीएवी पब्लिक स्कूल के अनिरुद्ध ने जीता रजत पदक

 


हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। कैमरी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र अनिरुद्ध ने सीबीएसई राष्ट्र स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई। अनिरुद्ध ने अंडर-14 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। इस अद्वितीय सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा व सम्पूर्ण अध्यापक वर्ग ने विजयी प्रतिभागी व उसके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर