हिसार : सुरेश रोहिल्ला यूनिट प्रधान व अनिल वर्मा यूनिट सचिव निर्वाचित

 


ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की यूनिट नंबर 1 की कमेटी का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की यूनिट नंबर-1 का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन सर्कल सचिव ओम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सुशीला भवन के पास स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन के प्रथम स्तर में यूनिट सचिव अशोक सैनी ने सांगठनिक रिपोर्ट व वित्त सचिव ने वित्त की रिपोर्ट डेलीगेट के सामने प्रस्तुत की। डेलीगेट ने दोनों रिपोर्टों पर स्वस्थ बहस करते हुए पास कर दिया। यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने अपना सम्बोधन देते हुए यूनिट कमेटी का त्यागपत्र दिया। यूनियन के राज्य प्रधान सूबे सिंह कादयान, राज्य सचिव दलीप सोनी व सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि संगठन बिजली निगम में कच्चे कर्मचारियों को सीधे निगम के रोल पर रखने, समान काम-समान वेतन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करने, ईएसआई की सेवा को वेतन की सीमा से ना जोडऩे, कच्चे कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह एक्सग्रेसिया नौकरी, एक्सग्रेसिया राशि व लास्ट पे ड्रान का लाभ दिया जाए।

एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, बिजली निगमों में नए सृजित पदों के अनुसार सभी आरक्षित श्रेणियों का भर्ती व पदोन्नति का बैकलाग पूरा किया जाए, सभी वर्गों की खाली पदों पर तुरंत पदोन्नति की जाए, नए 33 केवी सब स्टेशन बनते ही वहां एसएसए सहित सभी पद दिए जाएं, एक्सग्रेसिया नौकरी मिलने के पहले व अंतिम पांच वर्ष की शर्त को हटाया जाए, एक्सग्रेसिया का लाभ एक कैटेगरी नीचे की बजाय एक स्टैप डाऊन स्केल किया जाए।

सम्मेलन के दूसरे स्तर में आगामी तीन वर्ष के लिए यूनिट कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें सुरेश रोहिल्ला प्रधान, प्रताप सिंह वरिष्ठ उपप्रधान, सुभाष लाम्बा, रमेश बूरा, त्रिलोक शर्मा व राजेश जांगड़ा उपप्रधान, अनिल वर्मा सचिव, प्रमोद कुमार व सुधीर गाबा सहसचिव, रमेश गोयत कैशियर, प्रदीप शर्मा प्रेस सचिव व कृष्ण मलिक संगठन सचिव चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य सचिव दलीप सोनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने बताया कि 6-7 अप्रैल को सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में होने वाले 16वें राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में यूनिट नंबर 1 के बिजली कर्मचारी तन-मन-धन से पूरा सहयोग करेंगे। सम्मेलन में सुरेन्द्र फौजी, त्रिलोक शर्मा, परमजीत सैनी, जय कुमार, जोगेन्द्र पूनियां, रमेश बूरा, सुशील कुमार, जगदीश बागड़ी, विनोद सैनी व सतीश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव