कैथल: गांव के रूट पर बस न चलने से नाराज छात्र चाकू लेकर रोडवेज के ड्यूटी सेक्शन में घुसा

 


सिविल लाइन पुलिस कर रही है युवक के खिलाफ कार्रवाई

कैथल, 21 नवंबर (हि.स.)। गांव के रूट पर बस में चलने से नाराज एक छात्र रोडवेज के ड्यूटी क्षेत्र में घुस गया और कर्मचारियों से विवाद शुरू कर दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने विवाद कर रहे युवक को पकड़ लिया और उसे एक चाकू बरामद किया। मंगलवार को बस अड्डे पर इस घटना की चर्चा रही।

सोमवार शाम को लगभग 4 से 5 बजे के बीच एक युवक रोडवेज के ड्यूटी सेक्शन में जबरदस्ती घुस गया। छात्र में वहां में मौजूद चालक से बहस शुरू कर दी और उसे धमकाने लगा। विवाद होता देखकर रोडवेज कर्मचारी जमा हो गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। रोडवेज कर्मचारियों ने मौका पर ही युवक के कब्जे से एक तेजधार चाकू बरामद किया। युवक की पहचान गांव नौच निवासी गौरव पुत्र सुभाष के तौर पर की गई है। रोडवेज कर्मचारियों ने युवक को थाना सिविल लाइन की पुलिस के हवाले कर दिया। चालक जोगिंदर ने उसके खिलाफ एक शिकायत थाना सिविल लाइन के एएसआई संजय को दी है। थाना सिविल लाइन प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि युवक ने अपनी गलती की क्षमा मांग ली है और पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव