कैथल:‌पीआर धान की खरीद एमएसपी पर न होने से नाराज किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय पर जड़ा ताला

 


कैथल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पीआर धान की खरीद समर्थन मूल्य पर न होने से नाराज किसानों ने ढांड मार्केट कमेटी के कार्यालय पर ताला जड़ दिया। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य के नेतृत्व में किसान मंगलवार को ढांड मार्केट कमेटी के कार्यालय में पहुंचे और में गेट पर ताला लगाकर वहीं बैठ गए। तालाबंदी के दौरान मार्केट कमेटी कार्यालय में आवाजाही बंद रही। आर्य ने कहा कि सरकार एक साजिश के तहत किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। मंडियों में धान की बेकद्री हो रही है। सरकार चुनाव में व्यस्त है। किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि हमारे धैर्य की परीक्षा ना लो। सूचना मिलते ही ढांड थाना प्रभारी राजेंद्र भी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा कर गेट की तालाबंदी खुलवाई।

इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज को मौके पर बुलाया और खरीद की मांग की। इंस्पेक्टर ने किसानों को कहा कि सरकारी मापदंड पर खरी उतरने वाली धान को हम खरीदने के लिए तैयार है। लेकिन उससे आगे की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इस बात पर मंडी प्रधान नरेश सहारण ने इंस्पेक्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को गुमराह करने की कोशिश ना करें। जब आप धान खरीदने के लिए तैयार हैं तो हम भी आपका सहयोग करने के लिए पहले से ही तैयार बैठे हैं। लेकिन आप हमें इस बात की गारंटी दें कि खरीदे गए धान को सरकारी नियमानुसार समय पर उठाने और किसानों के खाते में समय पर पेमेंट डाल देंगे। इस बात से इंस्पेक्टर पर हाथ खड़े कर लिए और कहा कि मैं तो केवल खरीद कर सकता हूं, उठान व पेमेंट की जिम्मेदारी मैं नहीं ले सकता।

उन्होंने कहा कि पेमेंट तभी होगी जब धान मंडी से उठा लिया जाएगा। धान उठाने कि लिए हमारे पास किसी प्रकार के इंतजाम नही है। धान तो केवल राइस मीलर्स ही उठा सकते है और मीलर्स इस समय अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज