हिसार : सुंदर ब्रांच व पेटवाड डिस्ट्रीब्यूटर में पानी न आने से गुस्साए किसानों ने किया रोड जाम

 


किसानों ने प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, सौंपा ज्ञापन

हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के बास क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी की लाइफ लाइन सुंदर ब्रांच व पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी नहीं आने से परेशान किसानों ने रोड जाम करके नारेबाजी की। किसानों ने बास के तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें संबंधित मांगे रखी गई।

तहसीलदार ने किसानों के सामने ही सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से फोन पर बात की तो उन्होंने 27 जुलाई तक पानी आने की बात कही। जवाब से असंतुष्ट किसान आक्रोषित हो गए और नारेबाजी करते हुए चंडीगढ़ भिवानी रोड पर जाकर सड़क को जाम कर दिया। जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इसके बाद किसानों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए जाम खोल दिया। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में दोनों नहरों में पानी नहीं आता है तो किसान फिर से सड़क जाम कर देंगे।

किसान अमित मोर, कुलदीप, दलजीत सिंह, श्रीभगवान, फतेह सिंह, मोनू, राजेंद्र, बलवान, राजेश, रामदिया, सूरजभान, फूलकुमार, जगबीर, भलेराम, नन्हा, नीरज व नरेंद्र इत्यादि किसानों ने बताया कि बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास खुर्द, बास आजमशाहपुर, रोशन खेड़ा, सोरखी, सीसर, खरबला, सिंघवा खास, मदनहेड़ी, मोहला व पुट्ठी सहित अन्य गांव में सुंदर ब्रांच नहर का पानी लगता है। आधा दर्जन गांवों में पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर का पानी लगता है। बास क्षेत्र में इस बार बारिश भी बहुत कम हुई है। क्षेत्र की हजारों एकड़ फसल नहर में पानी न होने की वजह से सूखने की कगार पर है, जिसके कारण किसानों की दशा अति दयनीय हो रही है। पिछले 10 वर्षों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।

पिछले छह महीने में हर महीने केवल तीन से चार दिन ही पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल सूखे की मार झेल रही है। इस दौरान बास के तहसीलदार कृष्ण कुमार ने बताया कि बास क्षेत्र के किसानों ने नहरी पानी की समस्या बारे ज्ञापन सौंपा है। हमने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की है सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा पीछे से पानी की कमी का कारण बताया है। उन्होंने कहा है कि 27 जुलाई तक नहरों में पानी आने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA