फरीदाबाद: युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

 


फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। लड़ाई-झगड़े में मारे गए युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को दुर्गा चौक पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। लोगों के हंगामे का पता चलते ही एसीपी सुधीर तनेजा मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। उन्होंने कहा कि मामले के लिए टीम गठित कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

युवक का शव बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा रहा। परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार न करने की बात पर अड़े हुए थे। राजेश की बहन दीपा ने बताया कि गुरुवार रात्रि राजेश के दोस्त प्रदीप का फोन आया था, जिस पर वह 11 बजे घर से निकला था। घर न आने पर उसे फोन किया तो उसका नंबर बंद था, जब उसके दोस्त से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उससे भी बात नहीं हो पाई। गुरुवार सुबह राजेश का एक दोस्त बीपीएल चौक से गुजर रहा था, वहीं राजेश गंभीर हालत में पड़ा हुआ था, उसने तुरंत फोन कर सूचना दी, इसके बाद वह उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचा, दीपा और उसकी मां भी वहां पहुंच गई। इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। राजेश दो बहनों का इकलौता भाई था। दीपा ने आरोप लगाया कि प्रदीप पहले भी अपने लड़ाई झगड़ों में फोन कर राजेश को बुला चुका है, पूरी वारदात में सोनू, राजन प्रताप और प्रदीप शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव