कैथल: कृषि विभाग में एडीओ के रिक्त पड़े पदों को लेकर भाकिसं में गुस्सा
बोले: मुख्यमंत्री के सामने रखी थी मांग, अब तक नहीं हुई कोई सुनवाई
कैथल, 6 नवंबर (हि.स.)। कैथल जिले में कृषि विकास अधिकारी के पद खाली होने से किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा है। इस बारे में भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री गुलतान नैन व जिलाध्यक्ष सतीश गयोंग ने कहा कि कृषि विभाग में इन पदों के खाली होने से किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद कार्यालय के सामने एकत्रित हुए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रोष भी प्रकट किया।
भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री गुलतान नैन ने कहा कि सरकार ने किसानों को बाजार के हवाले कर दिया है। गांव स्तर पर पर अगर कृषि विकास अधिकारी की पोस्ट हो तो किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर यू मारे मारे फिरने की जरूरत नहीं है। किसानों के पोर्टल से लेकर सभी समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही हो जाए। सरकार की लापरवाही के चलते किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि एडीओ के 80 प्रतिशत खाली पड़े हैं। इससे किसानों को भारी समस्याएं हैं। गुलतान नैन ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी की अनदेखी के चलते ही बाजार में नकली बिज, खाद व दवाइयां बिक रही है।
भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान सतीश गयोंग व गुलतान नैन ने कहा कि पिछले दिनों भारतीय किसान संघ के लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे और अपनी मांगों बारे एक ज्ञापन दिया था। इसमें हमने मांग रखी थी के कृषि विभाग वाले एडीओ जिला स्तर पर बैठते हैं उनको ब्लॉक लेवल की बजाय हर गांव में बिठाना चाहिए क्योंकि आजकल सरकार द्वारा पोर्टल चलाए गए हैं जो हर किसान उन पोर्टल पर गांव से शहर में आकर अपनी फसल का ब्योरा अपलोड नहीं कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव