जींद: किसान छात्र एकता संगठन व एनएसयूआई ने मिलकर फूंका सफीदों विधायक का पुतला
जींद, 5 दिसंबर (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को किसान छात्र एकता संगठन और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम का पुतला फूंका। दोनों संगठनों के नेता सुमित लाठर और जयदीप सिंधु ने नारेबाजी करते हुए विधायक के हालिया विवादित बयान और समाज के प्रति की गई असंवेदनशील टिप्पणियों पर रोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि सफीदों विधायक अपनी सीमाओं को लगातार लांघ रहे हैं। समाज को गाली देने वाले और सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन करने वाले नेताओं को हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। छात्रों और युवाओं की गरिमा पर हमला किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसयूआई अध्यक्ष जयदीप सिंधु ने इस बयानबाज़ी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस नेता में समाज और युवाओं के प्रति सम्मान की भावना नहीं है, वह सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं। ऐसी सोच लोकतंत्र को कमजोर करती है और युवा शक्ति इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीकों से देगी। दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से चेताया कि यदि विधायक रामकुमार गौतम द्वारा समाज के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों पर सार्वजनिक माफी नही मांगी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा राज्यभर की यूनिवर्सिटियों में इसका व्यापक विरोध होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा