हिसार : सीएनजी किट लीक होने से एंबुलेंस में लगी आग

 


हिसार, 30 मई (हि.स.)। पुठ्ठी रोड स्थित एक निजी अस्पताल व हांसी एसडीएम निवास के सामने खड़ी एक एंबुलेंस में गुरुवार दोपहर सीएनजी किट लीक होने से आग लग गई। एंबुलेंस में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एंबुलेंस जल कर राख हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार एंबुलेंस में लगी सीएनजी किट से गैस लीक व गर्मी की अधिकता के कारण आग लगी थी।

एंबुलेंस चालक करनाल निवासी शिवम ने बताया कि वह करनाल से हांसी एसडीएम आवास के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन एक मरीज को ले जाने के लिए हांसी आया था। जैसे ही वह हांसी अस्पताल के सामने पहुंच एंबुलेंस से नीचे उतर एंबुलेंस की खिड़की बंद करने लगा तो देखा कि एंबुलेंस में लगी सीएनजी किट के वाल्व में आग की चिंगारी निकल रही थी। उसने जैसे ही चिंगारी को बुझाने का प्रयास किया तो एक दम से पुरी एंबुलेंस में आग फैल गई जिस पर उसने एंबुलेंस से दूर भाग कर अपनी जान बचाई।

चालक शिवम ने बताया कि एंबुलेंस में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और अपने स्तर पर भी आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु गर्मी की वजह से कामयाब नहीं हो पाए। सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि एंबुलेंस में लगा सीएनजी सिलेंडर फटने से बच गया वरना हादसा बड़ा हो सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव