जींद: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, दूसरा गंभीर
जींद, 23 सितंबर (हि.स.)। ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा, शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मिर्चपुर निवासी कविता कार्यवश जींद आई हुई थी। बीती देर शाम को कविता गांव बीबीपुर निवासी दुल्ला के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी। गांव ईंटलकलां से निकलते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनके बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों द्वारा दोनों को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने कविता को मृत घोषित कर दिया। जबकि दुल्ला की हालत गंभीर देख उसे पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतका के बेटे अमित की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा