गृहमंत्री अमित शाह ने अटल स्मृति रक्तदान शिविर का किया उदघाटन
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंचकूला में आयोजित अटल स्मृति रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रक्तदान करने आए रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें फूल देकर और फल भेंट कर सम्मानित किया। रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में 211 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़, सिविल अस्पताल पंचकूला तथा महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सोलन (हिमाचल प्रदेश) से आए डॉक्टरों की टीम और स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं। सभी चिकित्सा टीमों ने रक्तदान की प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।
इस अवसर पर हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा