फतेहाबाद: अज्ञात लोगों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़ा, खफा लोग धरने पर बैठे

 


प्रतिमा उखाडऩे वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

फतेहाबाद, 3 नवम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में फतेहाबाद रोड पर अनाज मंडी मोड के पास गत दिवस अनुसूचित समाज के लोगों द्वारा लगाई गई भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा को गुरुवार देर रातअज्ञात लोगों द्वारा उखाड़ कर ले जाने से समाज के लोगों में भारी रोष है। समाज के लोगों ने इसके विरोध में शुक्रवार को प्रतिमा स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी व पुलिस कर्मचारी प्रतिमा को उखाड़ कर ले गए हैं इसलिए प्रतिमा को जब तक सम्मान सहित नहीं लगाया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और जो लोग प्रतिमा को उखाड़ कर ले गए हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। आज के धरने में पार्षद गुरप्रीत गोपी, अजमेर सिंह, सतपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, जसवीर सिंह, हैप्पी सिंह, कांग्रेस नेता मंगतराम लालवास, सुभाष खटीक, सुखचैन, रवि कुमार, बाबूराम, संदीप सिंह, राजेश कुमार, रामचंद्र, मनी चौहान, प्रेम कुमार, प्रदीप कुमार, बलजीत कुमार तथा अन्य लोगों ने बताया कि रतिया में किसी भी स्थान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं थी जिसको देखते हुए समाज के लोगों द्वारा गत दिवस फतेहाबाद रोड पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस व नायब तहसीलदार के साथ मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा को उखाड़ दिया और अज्ञात स्थान पर ले गए जिससे अनुसूचित जाति के समाज के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। शुक्रवार से इस मुद्दे को लेकर धरना शुरू कर दिया गया। चेतावनी दी गई कि जब तक प्रतिमा को ससम्मान यहां स्थापित नहीं किया जाता तब तक निश्चित कालीन धरना जारी रहेगा और जिन लोगों ने प्रतिमा उखड़ी है उनके खिलाफ अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर बाबा साहब की प्रतिमा को कहीं से भी एक क्षति पहुंची तो उनका समाज किसी को भी माफ नहीं करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव