छोटी दिवाली पर बाजारों में उमड़ी भीड़, पुलिस रही सतर्क
झज्जर, 11 नवंबर (हि.स.)। शनिवार को छोटी दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ रही। लोगों ने पूजा और सजावट के सामान सहित अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की। मिठाई व साज-सज्जा के सामान समेत बाकी सभी प्रकार का सामान तो बिका ही, अपनी गाय-भैंस और दुपहिया व चार पहिया वाहनों को सजाने के लिए भी लोगों ने सामान खरीदा।
बाजार में गणेश-लक्ष्मी के जोड़े, मिट्टी के दीए, रंग-बिरंगे बल्बों की लड़ियां, पंजाब की खील, चीनी के खिलोने, मोमबत्तियां और नई रूई खूब बिकी। मिठाई की दुकानों में भीड़ की वजह से पांव रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। लोगों ने गिफ्ट के पैकेटों की खूब खरीदारी की। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पसंद किया। सर्राफा बाजार में आवाजाही लगी रही। ऑटोमोबाइल दुकानों में लोग बाइकें और कार देखने पहुंचे। दुकानदारों रमेश व विनोद कुमार ने कहा कि दिवाली के दिन भी बाजारों में अच्छी बिक्री होने उम्मीद है। छोटी दिवाली को भी बर्तनों की दुकानें सजी रहीं।
छोटी दिवाली पर लोगों ने पूजा के लिए नए और छोटे बर्तन खरीदे। कुछ की पसंद रसोई सजाने का सामान रहा। दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर रविवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। अबकी बार रेलवे रोड व मेन बाजार में चार पहिया वाहन की आवाजाही प्रशासन की ओर से बंद करने पर लोगों को कम परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। यातायात पुलिस सहित शहर थाना पुलिस भी यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्क नजर आई। दीपावली के त्योहार को लेकर हर दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई। इस बार ड्राईफ्रूट के भाव बहुत अधिक नहीं रहे, इसलिए बिक्री भी खूब हुई। उपहार में बिस्कुट के पैक व मिठाई भी खूब बंटी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील