हिसार: हर वर्ग को राहत देने वाला बजट, प्रदेश के विकास को मिलेगी गति: आशा खेदड़
ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 7276.77 करोड़ रुपये आवंटित करना सराहनीय
हिसार में उड्डयन महाविद्यालय खोलने की घोषणा जिले के लिए बड़ा तोहफा
हिसार, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए हरियाणा के बजट को विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को राहत देने वाला यह बजट ग्रामीण विकास के लिए एक मजबूत आधार है। उन्होंने बजट में हिसार में उड्डयन महाविद्यालय खोलने की घोषणा को जिले के लिए बड़ा तोहफा बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने बजट का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए ग्रामीण विकास के लिए एक मजबूत आधार वाला बजट पेश किया है। बजट में ग्रामीण विकास की छाप साफ दिखाई दे रही है। बजट में ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 7276.77 करोड़ रुपये देने ने ग्रामीण विकास को तेजी मिलेगी, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के 6213.27 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों की तुलना में 17.11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो आज तक हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों की चौपालों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस वर्ष पंचायती राज संस्थाओं को राज्य वित्त आयोग अनुदान के रूप में 2446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव