जींद में जिला पार्षद चुनाव लड़ने को बरते फर्जी दस्तावेज
जींद, 17 नवंबर (हि.स.)। जिला परिषद चुनाव में नामांकन के साथ फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पेश करने वाले जिला परिषद वार्ड सात के पार्षद के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव सुदकैन खुर्द निवासी अनुराग ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में बताया था कि वह जिला परिषद के वार्ड सात से उम्मीद्वार रहा है।
वार्ड सात से गांव मांडी कलां निवासी अंगे्रज जिला पार्षद निर्वाचित हुआ था। अंगे्रज ने नामांकन के दौरान शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जो दस्तावेज प्रस्तुत किए वह फर्जी हंै। अंग्रेज की चौकीदार, सरकारी स्कूल, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार रिकार्ड में जन्मतिथि 14 व 19 अप्रैल 1980 दर्ज है। नामांकन के दौरान लगाई गई हरियाणा ओपन की दसवीं कक्षा की मार्कशीट में अंग्रेज की बजाय अंग्रेज सिंह, माता का नाम मूर्ति की बजाय मूर्ति देवी लिखा गया है।
जिसमें जन्मतिथि 10 मई 1993 दर्शाई गई है। अंग्रेज की वोटर कार्ड तथा इलेक्टर डिटेल में जन्मतिथि 1980 दर्ज है। खुद को 43 वर्ष का बताया गया है। दसवीं की मार्कशीट के अनुसार अंग्रेज की आयु 29 वर्ष बनाती है। अनुराग ने आरोप लगाया कि अंग्रेज ने नामांकन के दौरान किसी तीसरे आदमी की दसवीं कक्षा की मार्कशीट का प्रयोग किया है। जिसकी जांच जिला परिषद के सीईओ, एसडीओ सिविल उचाना के माध्यम से की गई। जांच के दौरान मार्कशीट को लेकर मतभेद नजर आए।
जिसकी रिपोर्ट बना कर पंचायत विभाग के निदेशक को भेज दी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायत विभाग के निदेशक वार्ड सात के पार्षद अंग्रेज के खिलाफ पुलिस कर्रवाई की सिफारिश की है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पार्षद अंगे्रज के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र