यमुनानगर: हथनीकुंड बैराज पर विस अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने उठाया वाटर खेल का लुफ्त

 
































यमुनानगर 28 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा प्रभारी विप्लव देव, धुम्मन सिंह किरमिच, पूर्व मंत्री कृष्ण देव मंगलवार को हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचे। सभी ने बैराज पर इसी माह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई वाटर खेल का आनंद लिया। सभी ने अपना काफी समय बैराज में मोटर बोट और जेट स्किंग बोट पर बिताया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष व अन्य सभी नेता मंगलवार को शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के भतीजे के शादी समारोह शिरकत करने के लिए प्रतापनगर अनाज मंडी में पहुंचे थे। समारोह के बाद सभी हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचे और मोटर बोट और जेट स्किंग बोटिंग का लुत्फ उठाया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हथिनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेना अलग ही तरह का अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिनरात काम कर रही है। हथिनीकुंड बैराज से लेकर मोरनी तक में पर्यटकों के लिए काफी काम किया गया है। आने वाले समय में यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।

हरियाणा प्रभारी विप्लब देव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 नवंबर को बैराज पर जेट बोटिंग की शुरूआत की थी। जब उन्हें इसकी शुरूआत के बारे में पता चला तो वह तभी से यहां आने का कार्यक्रम बना रहे थे। इसका लुत्फ लेना रोमांचित करने वाला है। हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। जनता के हित में कोई भी काम पूरा करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर समय तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ लगते राज्य हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब से भी पर्यटक यहां पर आयेंगे जिससे हरियाणा के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव