जींद: स्मार्ट आंगनवाड़ी में बच्चों को अब पोषण के साथ शिक्षा भी
जींद, 20 सितंबर (हि.स.)। आंगनवाड़ी मे जाने वाले बच्चे अब केवल खाने तक ही सीमित नही हैं बल्कि अब वे खेल-खेल में पढाई भी करेंगे। रॉकेट लर्निंग संस्था के तहत स्मार्ट आंगनवाड़ी प्रोजेक्ट के जिला कॉर्डिनेटेर गौरव शर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर 18 सितंबर से 21 सितंबर तक पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को बडनपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की। जिले के 260 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं। स्मार्ट आंगनवाड़ी प्रोजेक्ट के जिला कॉर्डिनेटेर गौरव शर्मा, जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को डिजिटल शिक्षा देना, शिक्षा का पेड़, शिक्षा कॉर्नर, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। जिससे माता-पिता और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की है। जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया की आज समय की जरूरत है कि सबसे पहले बच्चों का सर्वांगीण विकास हो फिर अन्य गतिविधियों का आयोजन हो। रॉकेट लर्निंग संस्था की यह पहल जिसमें प्रारंभिक शिक्षा के बारे मे जानकारी, आंगनवाड़ी वर्कर, पेरेंट्स के व्हाट्सअप ग्रुप बनाना व उसमे ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी एक सराहनीय कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा