हिसार के पांच खिलाडिय़ों ने स्टेट चैम्पियनशिप में जीता रजत

 


हिसार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शटल मास्टर्स बैडमिंटन अकादमी के पांच खिलाडिय़ों ने स्टेट चैम्यिनशिप में रजत पदक हासिल करके अपने साथ-साथ अकादमी व माता-पिता का नाम रोशन किया है। अकादमी के कोच साहिल थरेजा ने शनिवार को बताया कि सोनीपत में हुई इस चैम्यिनशिप में अंडर-14 लडक़ों में समर्थ, भव्य व घनिष्ठ ने रजत पदक जीता। इसी तरह अंडर-19 लड़कियों में हर्षिता व अवनी ने रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर