हिसार के पांच खिलाडिय़ों ने स्टेट चैम्पियनशिप में जीता रजत
Oct 19, 2024, 17:33 IST
हिसार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शटल मास्टर्स बैडमिंटन अकादमी के पांच खिलाडिय़ों ने स्टेट चैम्यिनशिप में रजत पदक हासिल करके अपने साथ-साथ अकादमी व माता-पिता का नाम रोशन किया है। अकादमी के कोच साहिल थरेजा ने शनिवार को बताया कि सोनीपत में हुई इस चैम्यिनशिप में अंडर-14 लडक़ों में समर्थ, भव्य व घनिष्ठ ने रजत पदक जीता। इसी तरह अंडर-19 लड़कियों में हर्षिता व अवनी ने रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर