हिसार : क्रिकेट प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की टीम फाइनल में पहुंची

 


एचएयू में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता जारीहिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय की टीम ने मत्स्य महाविद्यालय की टीम को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार को कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लेने के उपरांत कहा कि खेलों से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना कायम होती है। मत्स्य महाविद्यालय की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन बलराम की घातक गेंदबाजी के कारण उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और पांच बल्लेबाज केवल आठ रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके पश्चात अरविंद व ऋषिपाल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज 25 व 17 के स्कोर पर नॉट आउट रहे। टीम अपने निर्धारित ओवर में 77 रन ही बना सकी। कृषि महाविद्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नौ ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करके दो विकेट पर 8 रन से मैच जीत लिया। टीम के कप्तान वरुण पंजेता ने 28 गेंद पर 43 रन बनाए। वहीं सुमित ने 17 रन बनाए। मैच के अंत में बलराम को उनकी घातक गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इस अवसर पर सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, रणधीर ढाका, निर्मल सिंह, दलजीत सिंह, इन्दु चौधरी, रमेश चौधरी, डॉ. पवन पूनिया, डॉ. सुरेश सुरा, डॉ. दिनेश यादव, रविंदर खुराना एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर