हिसार: हमले में घायल की मौत पर ग्रामीणों ने किया पुलिस थाना का घेराव
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जताया रोष, डीएसपी के आश्वासन पर माने
हिसार, 30 अप्रैल (हि.स.)। झगड़े में लगी चोटों के कारण हुई युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को अग्रोहा थाना का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। नारेबाजी करने वालों में महिीलाएं भी शामिल रही। दोपहर बाद डीएसपी सत्यपाल यादव ने उनसे बातचीत करके आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिस पर वे मृतक का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए।
ग्रामीणों के अनुसार अग्रोहा निवासी चांदराम शनिवार रात करीब 12 बजे अपने पोते राहुल और भतीजे नरेश के साथ बाइक पर खेत से घर की तरफ जा रहा था। जब वे हाई स्कूल के पास पहुंचे तो अग्रोहा निवासी सुरेंद्र उर्फ बिहारी, संदीप उर्फ दीपी, जतिन उर्फ तबला, सनी उर्फ डाकू विकास उर्फ निक्का सहित साहिल, रोहित, सुशील उर्फ गुर्जर, सुरेंद्र उर्फ गोदू, विकास उर्फ काला और सागर आदि 8-10 अन्य युवकों ने उसको घेर लिया। आरोप है कि इन युवकों ने उन तीनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चांदराम का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में अग्रोहा पुलिस ने हमले में घायल राहुल के बयान पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था, जो अब ये केस हत्या में बदल गया है।
चांदराम की मौत पर रोष जताते हुए परिजन व ग्रामीण मंगलवार सुबह अग्रोहा थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने इस बात पर रोष जताया कि अग्रोहा पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगें और थाने में ही धरने पर बैठेंगे। ग्रामीणों से थाना प्रभारी बलवंत सिंह से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहें हैं। जल्द ही सभी हमलावरों को काबू कर लिया जाएगा।
काफी देर चले धरने व नारेबाजी के बाद डीएसपी सत्यपाल यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों से मृतक का पोस्टमार्टम करवाने का अनुरोध किया, जिस पर वे मान गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव