जरूरतमंद बच्चों की शादी करवाएगा अग्रवाल संगठन : बजरंग गर्ग

 


अग्रोहा धाम में 27 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेला का आयोजन होगा

अनिल सिंगला को बनाया गया हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन का हिसार प्रधान

हिसार, 16 जून (हि.स.)। हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज के संगठन का विस्तार किया गया।

अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने रविवार को हुई इस बैठक में कहा कि अग्रवाल संगठन जनता के हित के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाएगा और हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 27 अक्टूबर को लगने वाला विशाल वार्षिक मेले में पूरी टीम बढ़ चढ़कर भाग लेगी और संगठन के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद करने का हमारा प्रयास रहेगा।

उन्होंने कहा कि अग्रवाल संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक-युवती परिचय सम्मेलन करवाया जाएगा और बच्चों के रिश्ते करने के लिए संगठन कार्य करेगा। जरूरतमंद परिवारों को अपने खर्चे पर शादी करने के साथ-साथ युवती को 1.5 लाख रुपए का सामान भी साथ में देगा। इस अवसर पर सर्वसम्मति से हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन को हिसार का प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाले को बनाया गया। बजरंग गर्ग ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और कहा कि आगे विचार-विमर्श करके जल्द ही इकाइयों का विस्तार किया जाएगा।

इस अवसर पर संजय डालमिया, जगदीश तायल, रतन बंसल, सत्य प्रकाश आर्य, मनीराम अग्रवाल, त्रिलोक कंसल, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, बजरंग असरावां, गौसेवक सीताराम सिंगल, सोनू बंसल आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर