हिसार: गंगा अस्पताल फॉर स्पेशल सर्जरी ने फिर स्थापित किया नया कीर्तिमान

 


हिसार, 31 मई (हि.स.)। यहां के गंगा अस्पताल के एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जन डॉ. तरुण छाबड़ा ने विदेशी और स्वदेशी चिकित्सकों को रीढ़ की हड्डी का एंडोस्कोपिक सर्जरी द्वारा इलाज में प्रशिक्षण देकर हरियाणा ही नहीं, अपितु पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

इस प्रशिक्षण दल में बंगलादेश के डॉ. अरेबिन इफ्तिेखेर अहमद (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉमेटोलॉजी एंड आर्थोपेडिक रिहैबिलिटेशन, नीटोर ढाका), डॉ. मुहम्मद नजीबुल इस्लाम (गणसाथ्या समाज वित्तीक मेडिकल कॉलेज, ढाका), डॉ. उदय कुमार रामराव बाधे नासिक महाराष्ट्र, डॉ. चैतन्या कृष्णा आंध्र प्रदेश को एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया।

डॉ. तरुण छाबड़ा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। इससे पूर्व भी बंगलादेश के चिकित्सक डॉ. तरुण छाबड़ा से एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी का प्रशिक्षण ले चुके हैं। डॉ. तरुण छाबड़ा ने बताया कि एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी एक सुरक्षित सर्जनी है। इस सर्जरी में मरीज थोड़े से समय में ही राहत महसूस करताहै। इसके साथ-साथ इस कोर्स में ज्वाइंट रिप्लेस्मेंट, गठिया, पोलियो, हैंड सर्जरी, स्पोट्र्स इंजरी और सर्वाइकल के आप्रेशन किए गए। डॉ. तरुण छाबड़ा व उनके साथ उपरोक्त विदेशी डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क कैंप सिरसा में किया गया और लोगों को अपनी सेवाएं देकर लाभान्वित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव