राेहतक: नामांकन वापिस लेने उपरांत जिला की चारों विधानसभाओं में 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
महम में 19, गढ़ी-सांपला-किलोई में 9, रोहतक में 15 व कलानौर में 13 प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह किए अलॉट
रोहतक, 16 सितंबर (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि को महम-60 विधानसभा के 2 निर्दलीय प्रत्याशियों व रोहतक-62 विधानसभा में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापिस लिये। गढ़ी-सांपला-किलोई-61 व कलानौर-63 विधानसभाओं से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया गया। अब जिला की चारों विधानसभाओं में 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है। चुनाव मैदान में रहे सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए गए हैं।
आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्तूबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि को आज जिला की चारों विधानसभाओं में 6 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापिस लिये गए। महम विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी रोहताश एवं परमजीत कुंडू ने नामांकन पत्र वापिस लिये। अब इस विधानसभा में 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। रोहतक विधानसभा में 2 प्रत्याशियों जितेंद्र कुमार एवं सत्यप्रकाश सिंह बिसला द्वारा नामांकन पत्र वापिस लिये गए तथा अब इस विधानसभा में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा तथा कलानौर विधानसभा में किसी भी चुनाव प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया गया है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद चुनाव मैदान में रहे सभी चुनाव प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह अलॉट किये गए हैं। साथ ही जिला की चारों विधानसभाओं में 831 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं तथा जिला में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल