गुड़गांव के बाद सोनीपत में विकास की अपार संभावनाएं हैं: पूर्व मंत्री कविता जैन
सोनीपत, 28 जुलाई (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा है कि शहर की जनता
फिर से आशीर्वाद देगी तो सोनीपत के विकास को फिर से पंख लगेंगे, क्योंकि गुड़गांव के
बाद सोनीपत में विकास की अपार संभावनाएं हैं। अब तो मेट्रो एवं रैपिड रेल आने का
रास्ता भी साफ हो चुका है।
रविवार को वार्ड नंबर 13, 12, 11 तथा 20 के कार्यकर्ताओं की
बैठकों में कविता जैन ने कहा कि चुनाव में छोटी सी कमी पांच वर्ष तक भुगतनी पड़ती है,
इसलिए कार्यकर्ता अभी से बूथ के माइक्रो मैनेजमेंट की तैयारी कर लें। सोनीपत अलग जिला
बनने के बाद भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो विकास हुआ पहले कभी नहीं हुआ।
राजीव जैन ने कहा कि कार्यकर्ता मतदाता सूची का अवलोकन करें
और नई वोट बनवाने पर जोर दें, इसके लिए बीएलओ द्वारा 3 व 4 अगस्त तथा 10 व 11 अगस्त
को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम की वजह
से ही लोकसभा चुनाव में छतीस हजार से जयादा वोट की बढ़त मिली और यही परिणाम 2024 के
विधान सभा चुनाव में भी कायम रखना है। बैठकों में पार्षद इन्दू वलेचा, लक्ष्मी नारायण
तनेजा, संजय वलेचा, पूर्व सरपंच सुरेश सैनी, शंकर दास, बाली, विष्णु, परमान्द बत्रा,
शेखर भाटिया, हंसराज बत्रा, राकेश शर्मा, रवि, त्यागी, राजकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद
अशोक शर्मा, किरण बाला, शकील खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA