जींद : अनूपगढ़ में अवैध वोट डालने से रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट
Oct 5, 2024, 18:09 IST
जींद, 5 अक्टूबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के अनूपगढ़ गांव में शनिवार को मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को जींद के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
अनूपगढ़ गांव निवासी रामभज ने बताया कि उसका भाई मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए गया था। मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ता अवैध वोट डाल रहे थे। जब रामनिवास ने विरोध किया तो उसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीणों ने उसे छुड़ाया और जींद के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा