झज्जर: बेरी में अष्टमी पर दो लाख ने किए मां भीमेश्वरी देवी के दर्शन

 


झज्जर, 16 अप्रैल (हि.स.)। महाभारत कालीन कस्बा बेरी में मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने माता भीमेश्वरी देवी के अंदर और बाहर वाले मंदिर में देवी की आराधना कर पूजा अर्चना की। सप्तम तिथि की रात को देवी के अंदर वाले भवन में माता के जयकारे लगाकर दूर-दराज से आए दो लाख से अधिक भक्तों ने मां भगवती के दर्शन किए और मनोकामना की।

परंपरा के अनुरूप रोजाना की भांति सुबह के समय माता को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर वाले मंदिर ले जाया गया, जहां भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के अलावा सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका ने देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम को जरूरी निर्देश भी दिए।

दूसरी ओर, एसडीएम रविंद्र मलिक और डीआरओ प्रमोद चहल मंगलवार की अलसुबह से ही मंदिर में स्थिति का जायजा लेते रहे। मेले में श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा मेला के चलते किये गए प्रबंधों की सराहना की। माता भीमेश्वरी देवी मेले में हर श्रद्धालु को बिना किसी कठिनाई के माता के दर्शन हो सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे। अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां की गई थीं। वहीं मंगलवार को दिनभर प्रशासन श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मुस्तैद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव