हिसार : जिले में 194 सीएससी पर चला प्रशासन की डंडा, आईडी बंद की
नियमों की पालना न करने पर हुई कार्रवाई
हिसार, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने नियमों की उल्लंघन करने पर संचालकों
पर कार्रवाई करते हुए अनेक सीएससी बंद कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में
सीएससी आईडी ब्लॉक करने की प्रक्रिया के तहत जिले की 194 सीएससी आईडी बंद कर दी गई
हैं।
जिला प्रबंधक विकास वर्मा ने बुधवार काे बताया कि ये सभी बंद की गई सीएससी आईडी निर्धारित
मानकों पर खरी नहीं उतरती थीं। इनमें कई आईडी बिना तय सेटअप, ब्रांडिंग, रेट लिस्ट
और अन्य जरूरी नियमों के चल रही थीं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सीएससी आईडी ऐसी
भी पाई गईं, जिनके लिए एक लोकेशन पर आवेदन किया गया था, लेकिन उनका संचालन किसी अन्य
स्थान से हो रहा था। इसके अतिरिक्त, सीएससी लेकर दूसरे कार्य करने के कारण भी सीएससी
का संचालन नियमों के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसके चलते आईडी ब्लॉक की गईं।
जिला प्रबंधक ने कहा कि भविष्य में भी नियमों की अनदेखी करने वाली सभी सीएससी
आईडी पर कार्रवाई की जाएगी। कुछ संचालक सीएससी की सरल कियोस्क आईडी का नवीनीकरण न कर
सिटिजन आईडी का उपयोग कर रहे हैं, ऐसी आईडी भी आगामी समय में बंद की जा सकती हैं।
जिन सीएससी संचालकों की आईडी अभी तक ब्लॉक नहीं हुई है और नियमित रूप से संचालित
हो रही हैं, उनसे प्रशासन ने कहा है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपना पुलिस वेरिफिकेशन
सीएससी रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। यदि तय समय सीमा में
पुलिस वेरिफिकेशन अपलोड नहीं किया गया, तो उनकी सीएससी आईडी भी भविष्य में ब्लॉक की
जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर