फतेहाबाद: एक्यूआई को लेकर विभागों को जारी किए आवश्यक निर्देश
फतेहाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। जिले में हवा की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन दयनीय हो रही है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में अब उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने पुलिस विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग तथा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने अति अनिवार्य हैं।
उपायुक्त ने आमजन मानस से भी आग्रह किया है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉक्टरों से उचित परामर्श लें। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शहर में से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए समय निर्धारित करें और उसकी पालना यातायात विभाग से करवाना सुनिश्चित करें। जिला नगरायुक्त संबंधित नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के सचिवों को हिदायत जारी करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी (कूडा कर्कट आदि) को जलाया न जाए और इस बारे लोगों में जागरूकता लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी वायु की गुणवत्ता को देखते हुए आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। अग्निशमन विभाग शहर के रेतीले/कच्चे एरिया में प्रतिदिन जल छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हिसार के क्षेत्रीय अधिकारी जिला में इंडस्ट्रियल एरिया के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में चल रहे फैक्ट्रियों आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित कंपनी/फैक्ट्री मालिकों को वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने बारे जागरूक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव