हिसार : क्रिसमस पर बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान,थमाए नोटिस
हिंदू संगठनों के विरोध में आए अनेक संगठन, शहर का वातावरण बिगाड़ने का आरोप
हिसार, 24 दिसंबर (हि.स.)। हिसार में बजरंग दल की ओर से 25 दिसंबर को क्रिसमस
पर चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो
गया है। बजरंग दल ने क्रांतिमान पार्क में लोगों को इकट्ठा होने की बात कही है। कार्यक्रम
में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति आएंगे। पार्क में झंडे और बैनर भी
लगा दिए गए हैं। हालांकि इसी पार्क में 25 दिसंबर को 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च
क्रिसमस का त्योहार मनाता है।
पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े चार नेताओं क्वार्टर चौकी निवासी संजीव
चौहान, इंद्रा कॉलोनी निवासी कपिल, लाहौरिया चौक निवासी प्रवीण और कैमरी निवासी अमर
को नोटिस जारी किया है। पार्क में हरियाणा पुलिस के कमांडो के अलावा वाटर कैनन भी खड़ी
की गई है।चर्च की कमेटी के चेयरमैन राजेश ने कहा कि हमें बजरंग दल के कार्यक्रम से
कोई दिक्कत नहीं है। हत बस यही चाहते हैं कि यहां शांति बनी रहे। कार्यक्रम के आयोजक
प्रो. दीपक का कहना है कि उनके पास कार्यक्रम की अनुमति है। सभी नियमों को देखकर ही
कार्यक्रम किए जाते हैं और इनका पालन भी किया जाता है।
हिंदू संगठनों के चार नेताओं को पुलिस ने नोटिस जारी किए हैं। पुलिस द्वारा
थमाए नोटिस में लिखा है कि सोशल मीडिया/गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि
25 दिसंबर को आपकी अध्यक्षता में जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना दोपहर दो बजे
से शाम बजे तक महर्षि श्रद्धानंद बलिदान दिवस का कार्यक्रम क्रांतिमान पार्क, में आयोजित
किए जाने का प्रस्तावित है। जिसमें आप अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। नोटिस में पूछा
गया है कि आप किसी जगह पर कितनी भीड़ जमा कर रहे हैं। आपके पास भीड़ को संभालने और
शांति बनाए रखने के लिए क्या योजनाएं हैं।
इसलिए, पुलिस आपको बता रही है कि आपको जिला
प्रशासन से अनुमति लिए बिना कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं करना चाहिए जिससे कानून, शांति
या सामाजिक सद्भाव में कोई समस्या हो। पुलिस ने नोटिस में निर्देश दिए हैं कि अगर महर्षि
श्रद्धानंद बलिदान दिवस का कार्यक्रम करना चाहते हैं तो पहले आपको जिला प्रशासन से
इजाजत लेनी होगी। उसके बाद ही आप कार्यक्रम कर सकते हैं। आपको समाज में प्यार, भाईचारा
और शांति बनाए रखने में मदद करनी चाहिए। आपको किसी भी अफवाह को फैलाने, किसी को उकसाने
या ऐसी कोई भी चीज करने से बचना चाहिए जिससे तनाव पैदा हो। नोटिस में साफ-साफ लिखा
है कि अगर आप ऊपर बताए गए नियमों को नहीं मानते हैं, और आपकी वजह से या आपके कहने पर
कोई भी ऐसी हरकत होती है जिससे शांति भंग होती है, समाज में झगड़ा होता है या कानून
और व्यवस्था की समस्या होती है, तो पुलिस आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके लिए
आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।
नोटिस मिलने पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह प्रमुख संजीव चौहान का कहना है
कि मेरा क्रांतिमान पार्क में होने वाले कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस
ने बेवजह मुझे नोटिस दिया है। मेरा हांसी में 25 दिसंबर को कार्यक्रम है। इसमें वंचित
समाज के साधु संत भगवान राम के ऊपर प्रवचन देंगे और भंडारा करेंगे, ताकि वंचित समाज
में मतांतरण जैसी घटनाओं को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर