हिसार : पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द हाेगा समाधान : एडीजीपी

 


बैठक लेकर एडीजीपी ने दिए पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाएं बेहतर करने के निर्देशहिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने हिसार पुलिस लाइन स्थित सीपीसी कैंटीन में उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए इन्हें और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की जरूरतों व समस्याओं का विशेष ध्यान रखकर उनका हल किया जाएगा। एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण बुधवार को एडीजीपी कार्यालय में मंडल–सी स्तरीय कल्याण बैठक ले रहे थे। बैठक में एडीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल स्तरीय सभी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सिरसा जिले में फार्मासिस्ट तथा एग्जीक्यूटिव क्लेरिकल स्टाफ की नियुक्ति बारे समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिलों में स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया गया है तथा नए भर्ती युवाओं के पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिए गए है। उन्होंने जींद पुलिस लाइन में महिलाओं के आवास व महिला थाना परिसर के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस लाइन जींद में महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए चार क्वार्टर आरक्षित किए गए है तथा महिला थाना में आवश्यकता अनुसार कमरे उपलब्ध है।एडीजीपी ने डबवाली जिले के लिए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, एनजीओ मैस, बैरक व महिला थाना में आवश्यक सुविधाओं बारे प्रपोजल बनाने के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस जिला डबवाली जिला से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए डॉ एम. रवि किरण ने कहा कि पुलिस जिला में बच्चों के पढ़ने के लिए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, एनजीओ मैस, मुलाजिमों के रहने के लिए बैरक, महिला थाना में शौचालयों की समुचित व्यवस्था व जनता के बैठने की सुविधा के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाए। इस संदर्भ में प्रपोजल बनवाकर उनके कार्यालय में शीघ्र अति शीघ्र भेजा जाए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।बैठक में हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, जींद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा, डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के कार्यकारी अभियंता हरीश बंसल, एचडीएफसी बैंक के रीजनल मैनेजर नवीन नागपाल, जीएएच राजेश, एसओ अंकित सहित मंडल कार्यालय के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर