हिसार जिले में पकड़े गए मादक पदार्थों का एडीजीपी ने किया फिजिकल निरीक्षण

 




एडीजीपी ने ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतों पर केस दर्ज करने के दिए निर्देश

हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ एम. रवि किरण ने पुलिस लाइन का दौरा कर इस वर्ष के दौरान हिसार जिला में पकड़े गए एनडीपीएस एक्ट के तहत कब्जे में लिए गए मादक पदार्थों का बुधवार को फिजिकल निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने निस्तारण योग्य मादक पदार्थो को पुलिस लाइन हिसार में सील करने के निर्देश दिए जिनका पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निस्तारण किया जाएगा।

एडीजीपी के निर्देशन में जिला पुलिस ने ड्रग तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दर्ज 33 मुकदमों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों का जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 106 किलोग्राम चूरापोस्त, 13 किलोग्राम चरस, 83 किलोग्राम गांजा, 1009.368 ग्राम हेरोइन के अलावा प्रतिबंधित व नशे के रूप मे इस्तेमाल की जाने वाली 8971 गोलियां/कैप्सूल, 660 इंजेक्शन व 254 कोडिनीन सिरप बोतल जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए इन मादक पदार्थों के अलावा जिला हिसार में दर्ज 10 मुकदमों के तहत बरामद की गई 41 किलोग्राम अफीम को भी फिजीकल निरीक्षक उपरांत सील किया गया जिसे अनुमति मिलने के बाद सरकारी उपक्रम नीमच में पुलिस सुरक्षा मे भेजा जाएगा।

इस अवसर एडीजीपी ने हिसार के पुलिस अधीक्षक को ड्रग तस्करों पर सख्ती बनाए रखने के निर्देश दिए व ड्रग ओवरडोज के कारण होने वाली मौतों पर मुकदमा दर्ज करने व दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने को भी कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व उप पुलिस अधीक्षक विजयपाल सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव