हिसार : नशा नाश का द्वार, घर टूटे, परिवार टूटे, मिटे सब संसार : राजेंद्र अग्रवाल

 


हिसार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत लेबर चौक पर नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इसमें नशामुक्ति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए श्रमिकों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।

लेबर चौक पर बुधवार को हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने की, वहीं संचालन सचिव दर्शन लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्रमिक केदारनाथ व चंदन ने नशा छोडऩे का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। जो व्यक्ति नशा करता है, वह अपने नशे की पूर्ति के लिए अच्छा बुरा सब कुछ भूल जाता है जिससे अनेक प्रकार की सामाजिक बुराइयां जन्म लेती है। इसलिए अगर जीवन को सुधारना है तो इंसान को सबसे पहले नशे से छुटकारा पाना होगा। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहें और समाज उत्थान में सहयोग दें और नैतिकता और चरित्रता पर जोर देते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे परिवार व समाज को भी नुकसान होता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से श्रमिकों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शन लाल शर्मा, इंद्रेश पांडे, जगदीश गर्ग, अनिल जैन, सुनील मित्तल, विनोद जैन, जयभगवान लाडवाल, डॉ. सतेंद्र यादव, केदारनाथ, सूरज, श्याम, अशोक कुमार, रामकरण, सुरेंद्र कुमार, कर्मवीर, भीम, सतीश कुमार, चंदन कुमार, रामेश्वर, अनिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर