सोनीपत: 5460 नशा तस्करों को जेल भेजा, 86 नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त की

 


सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एसआई डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नशा अच्छा नहीं खुद बचो और दूसरों को भी बचाओं। नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया। वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजलू गढ़ी गन्नौर में एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में प्रयास इंडिया से जुड़े विनोद कुमार शर्मा, जोगिंद्र और राजेश कौशिक समेत आईटीआई के 250 विद्यार्थियों एवं 15 प्रशिक्षक शामिल रहे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 25 अगस्त 2020 को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से किया कि युवाओं को नशे से मुक्त दिलाई जा सके। इसमें दो प्रकार से काम किया जा रहा है पहला जागृत करके दूसरा नशे से जूडे़ नशा तस्करों को सलाखें के पीछे भेज कर। वर्ष 2023 में नशा तस्करों के विरुद्ध 3823 केस दर्ज किए और 5460 अपराधियों को जेल भेजा गया। 86 नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त की गई हैं।

डा. वर्मा ने कहा कि नशा यदि अच्छा होता तो सबसे पहले मां कहती खा ले मेरे बच्चे। नशा होता अच्छा तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले, क्यों करता है चिंता अपनी जिंदगी जी ले। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से शपथ दिलाई कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे। यदि कोई नशीला पदार्थ आदि बेच रहा है तो इसकी सूचनाएं 9050891508 पर देंगे। नशा छोड़ने वाले भी इस पर संपर्क कर सकते हैं

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव