निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में चुनाव दलों की अहम भूमिका :  एडीसी

 


-एडीसी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग

झज्जर, 16 अगस्त (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राजनीतिक पार्टियों की अहम भूमिका है। राजनीतिक पार्टियों का पारदर्शी, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान भी तेज होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी संपन्न करवाया जाए। सलोनी शुक्रवार को झज्जर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन हो चुका है, 16 अगस्त तक इन सूचियों के लिए दावे व आपत्तियां दर्ज की गई हैं। अब 26 अगस्त को दावे व आपत्तियों के निपटान उपरांत 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी एडीसी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक में दी। अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व चुनाव कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA