फतेहाबाद: अनुसूचित जाति लाभार्थियों को एडीसी ने वितरित किए सोलर होम लाइट सिस्टम
फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में मनोहर ज्योति सोलर होम लाइटिंग सिस्टम स्कीम के तहत आईएएवाई व पीएमएवाई योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों में रोशनी के लिए अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को अनुदान पर सोलर होम लाइट सिस्टम वितरित किए।
योजना के तहत जिला में 45 सोलर होम लाइट सिस्टम जिला के लाभार्थियों को अनुदान पर वितरित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस एक सिस्टम के साथ लाभार्थी को 75 वॉट का एक सोलर मॉड्यूल, 30 एएच की एक बैटरी, 5-5 वॉट के दो एलइडी बल्ब, 15 वॉट का एक टेबल पंखा भी दिया जाएगा। एडीसी ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) द्वारा आईएवाई व पीएमएवाई योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों में रोशनी के लिए केवल अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को एक-एक सोलर होम लाइट सिस्टम अनुदान दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के अंतर्गत एक अप्रैल, 2018 से 31 दिसंबर, 2023 तक के दौरान मकान बने हुए हैं। अनुसुचित जाति से संबंध रखते हैं वे इस योजना के पात्र है। उन्होंने कहा कि एक सिस्टम की कुल लागत 14250 रुपये है, जिस पर कुल 10000 रुपये की सब्सिडी हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जा रही है जबकि 4250 रुपये लाभार्थी अंशदान है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव