हिसार: राजस्थान चुनाव में विघ्न डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी : मोहित हांडा

 


चुनाव के दृष्टिगत एसपी ने बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। साथ लगते राज्य राजस्थान में हो रहे चुनावों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के लगती सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को आधिकारिक मेस में राजस्थान चुनाव बारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सज्जन कुमार, थाना प्रभारी सदर हिसार और आदमपुर थाना प्रभारी के साथ उन्होंने बैठक की।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना प्रबधक राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी से बातचीत कर तालमेल रखेंगे और आपस में सूचनाएं सांझा करेंगे। उनके साथ प्रभावी ज्वाइंट नाकाबंदी करेंगे। चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी, शराब, मादक पदार्थों के आवागमन पर नजर रखकर कारवाई सुनिश्चित करें। हिसार जिले में हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो इनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगी। यदि कोई भी किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करें तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। अभियान के तहत पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और गैर जमानती वारंट तामील करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग के निर्धारित निर्देशों व नियमों का पालन करें। हिसार पुलिस द्वारा बालसमंद भादरा रोड पर नाका लगाया गया है। उसे और सुदृढ़ किया जाएगा। इसके साथ ही चुली खुर्द से मेहराना रोड और मोड़ाखेड़ा से झांसल रोड पर भी प्रभावी ढंग से नाकाबंदी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव