सोनीपत: साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए एसीपी ने व्यापारियों की बैठक ली

 




सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के पुलिस कॉन्फ्रेंस हाल में सोमवार को पुलिस विभाग और व्यापारियों के मध्य वार्ता हुई। साइबर फ्रॉड से परेशान लोगों को सजग, सुरक्षित करने के लिए के एसीपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। कुछ बातें है जिनका सभी को ध्यान रखना है।

एसीपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम होने पर पहले 1930 नंबर पर काल करें। अब किसी को अलग-अलग थानों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हर थाने में साइबर डेस्क होगा और ज्यादा बड़ा फ़्रॉड होने पर वहीं साइबर थाने में शिकायत की जाएगी। हर व्यापारी अपने एक सीसीटीवी कैमरे की दिशा रोड की ओर करें ताकि दुकान पर आने जाने वाले का चेहरा या गाड़ी नम्बर दिखाई दे। मार्केट मे कोई भी वाहन ज्यादा देर खड़ा है, तो अपने प्रधान से कहकर उसकी फोटो पुलिस के साथी ग्रुप में डलवाएं। मार्किट में चौकीदार अवश्य रखें और चौकीदारा जरूर दें। दुकान में अपनी हद से बाहर सामान ना निकाले और रेहड़ी रोड पर ना खड़ी होने दें।

आजकल सोनीपत मे कुछ महिलाओं का ग्रुप सक्रिय है जो दुकानदार को धोखा देकर उनका सामान चोरी कर लेती हैं। स्वर्णकार बंधुओं से अपील की है कि बगैर आधार कार्ड के सोना या आभूषण ना खरीदें। उन्होंने अतिक्रमण व नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इधर व्यापारियों ने मीटिंग में निगम द्वारा होर्डिंग के नये ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी पर भी विरोध जताया। इस मौके एसएचओ सिविल लाइन सतबीर सिंह, एसएचओ सेक्टर-27 जयभगवान, एडिसनल एसएचओ सिटी थाना तथा बैठक में जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन संजय वर्मा, सुशील स्याल, हिमांशु कुकरेजा, नरेंद्र धवन, रविंद्र सरोहा, यशपाल अरोड़ा, बिट्टू जैन, राकेश चोपडा, जसविंदर सिंह, हरिओम जांगड़ा, जवाहर चाणना, नरेश छाबड़ा, सुधीर खत्री, कमल हसीजा, पवन तनेजा, नवीन गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव