जींद : हर्षिल ने नेशनल स्कूल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। गांव नचारखेड़ा के हर्षिल ने रांची, झारखंड में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इस उपलब्धि से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। हर्षिल ने बताया कि उन्हें यह सिल्वर मेडल 20 मीटर तीरंदाजी स्पर्धा में मिला है। यह हर्षिल का कुल पांचवां मेडल है, जिसमें दो गोल्ड और तीन सिल्वर शामिल हैं। प्रतियोगिता से पहले 10 दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसके बाद पांच दिनों तक खेल हुए। हर्षिल नर्मदा निजी अकादमी में तीरंदाजी का अभ्यास करते हैं। जहां उन्हें रोजाना पांच से छह घंटे प्रशिक्षण दिया जाता है।
अकादमी में लगभग 50 से 60 खिलाड़ी तैयारी करते हैं और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। हर्षिल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी इच्छाओं को मुझ पर थौपने के बजाय मेरी इच्छाओं को बढ़ावा दिया। उनके पिता सुनील कुमार ने बताया कि हर्षिल लगातार मेहनत कर रहा है और परिवार व गांव का नाम रोशन कर रहा है। इससे पहले भी हर्षिल ने केवीएस नेशनल प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था।
सिल्वर मेडल जीतने पर गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण डीजे के साथ उचाना बस स्टैंड से नाचार खेड़ा गांव तक हर्षिल का स्वागत करते हुए उसे घर लेकर गए। नचार खेड़ा सरपंच धर्मवीर ने बताया कि पहले भी गोल्ड और सिल्वर की बौछार गांव में हुई थी और एक बार फिर सिल्वर मेडल जीत कर गांव का बेटा पहुंच रहा है। पूरा गांव चाहता है कि हर्षिल एक दिन ओलंपिक में अपना नाम चमकाए ताकि गांव का नाम ऊंचे स्तर पर रोशन हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा