फरीदाबाद: बेटी को घर में दफनाया, कंकाल देख उड़े लोगों के होश

 


-पिता ने खोला मौत का ऐसा राज, चकरा गया पुलिस का दिमाग

फरीदाबाद, 23 जून (हि.स.)। धौज गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने उसके शव को कब्रिस्तान में ले जाने की बजाए घर में ही एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना 10 महीने पहले की है, लेकिन अब युवती के पिता ने इसकी जानकारी धौज थाने में दी है। पुलिस ने रविवार को गड्ढा खोदकर शव निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है।

गड्ढे से मिले कंकाल का पोस्टमार्टम नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में होगा। उसके बाद ही पता लगेगा कि हुआ क्या था। अभी पुलिस ने इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। धौज गांव में करीब 10 महीने पहले एक युवती किसी युवक के साथ अपने घर से भाग गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की तो दो दिन बाद वह खुद ही घर आ गई। घर आने के बाद युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं परिजन इस बात को लेकर बेहद परेशान हो गए। उन्हें लगा कि यदि किसी को बताया तो समाज में रहना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए युवती की मां व अन्य परिजनों ने उसके शव को घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। ऊपर से इस पर फर्श करा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लडक़ी का पिता सऊदी अरब में रहता है जिसने 7 जून को ईमेल के माध्यम से पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मृतक लडक़ी की मां को बुलाकर पूछताछ की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि करीब 10 महीने पहले उसकी लडक़ी ने आत्महत्या कर ली थी । उसकी मां ने बताया लडक़ी एक वर्ष पहले किसी लडक़े के साथ चली गई थी जो बाद में वापस आ गई।

वापस आने के बाद सभी रिश्तेदार उसे ताने मारने लगे जिससे तंग आकर लडक़ी ने आत्महत्या कर ली । लडक़ी की मां के बताए अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, बडख़ल तहसीलदार, एफएसएल तथा धोज थाना प्रभारी की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी करवा साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। पुलिस द्वारा मौके से दफन कंकाल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव