जींद: नौकरी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, मामला दर्ज

 


जींद, 14 जुलाई (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने युवती को नौकरी लगवाने का झांसा दे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने तथा ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने व तीन लाख रुपये की राशि ठगने पर आरोपित के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार की तलाश में अजय से मिली थी। अजय ने उसे नौकारी लगवाने की बात की और तीन लाख रुपये भी ले लिए। गत फरवरी माह में आरोपित उसे झांज गेट पर होटल मे ले गया है। जहां पर आरोपित ने उसे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपित ने उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। आरोपित ने उसके सोने व चांदी के जेवरात भी अपने पास रख लिए। जब भी वह विरोध करती तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दी जाती।

लगातार अजय उसका यौन शोषण करता रहा। जब उसने आरोपित पर नौकरी दिलाने तथा रुपये व गहने वापस करने मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। रविवार को जानकारी देते हुए शहर थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित अजय के खिलाफ यौन शोषण करने नशीला पदार्थ देने, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA