सोनीपत: मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना कुण्डली की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने

की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकुश कुण्डली,

जिला सोनीपत का निवासी है। जानकारी देते हुए बताया गया कि 21 जुलाई को राहुल निवासी लाजपत

नगर, सोनीपत ने थाना कुण्डली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 जुलाई 24 की सुबह वह अपनी

स्प्लेंडर प्लस बाइक लेकर ड्यूटी पर आया था। उसने बाइक को लॉक करके अपने ऑफिस के बगल

में खड़ा किया और चाबी अपने पास रख ली।

किसी काम से बाइक लेने गया, तो उसने पाया कि

उसकी नीले रंग की बाइक गायब थी। पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया। थाना कुण्डली की जांच

टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप ने घटना में संलिप्त आरोपी अंकुश को गिरफ्तार किया

है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय

में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज

दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा