जींद : युवक की हत्या करने के दो आरोपित तीन दिन के रिमांड पर
जींद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। गांव पेगां में युवक का अपहरण कर, बंधक बना, बेरहमी से पीट पीट कर हत्या करने के दो आरोपितों को अलेवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को साैंप दिया है। इस मामले में परिजनों ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को एसपी आवास के सामने जींद-गोहाना मार्ग पर जाम भी लगाया था। पुलिस ने जाम लगाने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता अमित ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव पेगां निवासी सुदेश ने गत नौ अक्टूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पति कर मौत हो चुकी है। उसका बेटा बंटी छह अक्टूबर को रात को खाना खाने के बाद प्लाट में सोने गया था। जहां से पड़ोसी संदीप ने परिजनों के साथ मिल कर उसके बेटे का अपहरण कर लिया और अपने घर में बंधक बना कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिसमें उसके बेटे को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए गंभीर हालात में हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां पर 11 अक्टूबर रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक की मां सुदेश की शिकायत पर मंजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, संदीप की पत्नी समेत 11 लोगो के खिलाफ अपहरण कर बंधक बना मारपीट करने, हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनजीत तथा जगबीर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितो से हत्या से सबधित तथ्यों को जुटाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा