जींद : हनी ट्रैप का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
जींद , 19 सितंबर (हि.स.)। सीआईए स्टाफ नरवाना ने हनी ट्रेप में मामले में लगभग सवा साल से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गांव चंदाना निवासी नरेंद्र ने 25 मई 2023 को शहर थाना नरवाना को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि नरवाना की एक महिला अपना गिरोह बना कर उसे हनी ट्रैप के मामले में फांस कर 25 लाख रुपयों की डिमांड कर रही है, जिसके आधार पर सीआईए की एक विशेष टीम का गठन किया गया। महिला तथा उसके साथियों को पुलिस ने पीड़ित से छह लाख की किश्त लेते काबू किया था। पुलिस पूछताछ में गांव घासो निवासी विक्की का नाम सामने आया था। घटना के बाद से आरोपित भूमिगत था। पुलिस को पिछले सवा साल से आरोपित की तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्की को काबू कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा