सोनीपत: दुष्कर्म की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 5 सितंबर (हि.स.)। जिला सोनीपत के थाना खरखौदा पुलिस ने घर में घुसकर

दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप उर्फ सोनू,गांव

पिपली का निवासी पर यह आरोप लगाया गया है।

घटना 4 सितंबर, 2024 की सुबह 3 बजे की है, पीड़िता

ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। पुलिस

ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। जांच टीम की महिला सहायक उप-निरीक्षक रेखा ने पीड़िता

के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए और उसकी काउंसलिंग करवाई। इसके बाद आरोपी को

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना