जींद : पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, सब इंसपेक्टर घायल

 


जींद, 17 फ़रवरी (हि.स.)। गांव अमरहेड़ी में संदिग्ध गाड़ी ने पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दीख् जिसमें पुलिस के सब इंसपेक्टर मामूली तौर पर घायल हो गया और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। रविवार को सदर थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले फरार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना के सब इंसपेक्टर कुलवंत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह सरकारी गाड़ी में कैथल रोड पर गश्त कर रहा था। वापसी के दौरान गांव अमरहेड़ी से सूचना मिली कि काले रंग की गाड़ी का अगला शीशा टूटा हुआ है, जिसमें सवार तीन युवक तेज आवाज में गाने बजा रहे हैं और गाली गलौज भी कर रहे हैं। इस पर उन्होंने संदिग्ध गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। कुछ समय के बाद वही गाड़ी तेजी से आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें उसे चोट आई और सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। तीनों युवक गाड़ी को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले फरार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव