जींद : महिला से अश्लील हरकत करने पर निलंबित एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज
जींद, 18 जनवरी (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के गांव में शराब के नशे में एक महिला के घर में घुस अश्लील हरकत करने वाले एएसआई यशवीर के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले मे एएसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना के तहत आने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात को घर में अपने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे। रात को साढ़े 11 बजे यशवीर उनके घर पहुंचा और दरवाजे पर लात मार कर उसे खोल दिया। आरोप है कि यशवीर ने उसका हाथ पकड़ कर उसे दूसरे कमरे में खींचने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो एएसआई ने उन्हें धमकी दी। उनके घर में उसकी मां, दूसरी बहन, बेटा थे, जो सभी डर से सहम गए। आरोपित ने बेटी के साथ भी गाली गलौज की।
यशवीर अंदर घर में घुस गया जबकि उसके तीन अन्य साथी बाहर गाड़ी में बैठे थे। शनिवार को मामला संज्ञान मेें आने पर एसपी कुलदीप सिंह ने तुंरत प्रभाव से एएसआई यशवीर को लाइन हाजिर कर सस्पेंड कर दिया था। रविवार को डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि अब महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सस्पेंड किए गए एएसआई यशवीर के खिलाफ घर में घुस कर अश्लील हरकत करने, धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सस्पेंड किए गए एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। महिलाओं के मान-सम्मान गरिमा, सुरक्षा से संबंधित मामलों में कोई समझौता नही किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा