सोनीपत:नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले
के थाना राई की पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने और उसके साथ दुष्कर्म
करने के मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय
में पेश किया, जहां से रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामला काफी पुराना है। पुलिस
के अनुसार, सोनीपत जिले के एक व्यक्ति ने 01 सितंबर 2025 को थाना राई में शिकायत दी
थी।
शिकायत में बताया गया कि 02 अगस्त 2025 को एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर
मोटरसाइकिल पर बैठाकर हरसाना गांव की ओर ले गया। परिजन अपनी ओर से लगातार बच्ची की
तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शिकायत के आधार पर थाना राई में भारतीय
न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। मामले की जांच के दौरान
जांच टीम में नियुक्त महिला उप निरीक्षक शकुन्तला ने पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्रवाई
की। न्यायालय के आदेशानुसार नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान दर्ज कराए गए। इसके
साथ ही महिला विशेषज्ञ और विधिक सहायता के माध्यम से काउंसलिंग करवाई गई। जांच में
दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पोक्सो अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं। पुलिस ने कार्रवाई
करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी नीरज, निवासी मौजम नगर, खरखौदा, जिला सोनीपत को गिरफ्तार
किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में
जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना