सोनीपत: नाइट डोमिनेशन में आरोपी गिरफ्तार, 1316 वाहनों की जांच

सोनीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए बीती रात एक विशेष
नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस अभियान में सट्टा खाईवाली और चोरी जैसे अपराधों में
शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 1316 वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस
ने इस दौरान 23 वाहनों के चालान किए और चार वाहनों को जब्त किया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक
के निर्देश पर जिले की सड़कों पर रातभर चला, जिसमें पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल
कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सोनीपत में रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह चार बजे
तक सोनीपत पुलिस ने जिले की 90 प्रतिशत पुलिस फोर्स के साथ नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश और पुलिस आयुक्त श्रीमती नाजनीन भसीन के निर्देश
पर इस अभियान में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। अभियान के तहत
सट्टा खाईवाली और चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जिले भर में नाके लगाकर दोपहिया, चारपहिया, हल्के
और भारी 1316 वाहनों की जांच के दौरान 23 वाहनों के चालान किए गए और 4 वाहनों को जब्त
किया गया। इसके अलावा, पीसीआर, राइडर और पैदल गश्त के माध्यम से भी पुलिस ने चेकिंग
अभियान को और मजबूत किया। पुलिस उपायुक्त (क्राइम) नरेंद्र कादयान ने बताया कि होटल, धर्मशालाओं, सार्वजनिक स्थानों और वाहनों की गहन
जांच की गई।
अभियान में थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में दर्ज चोरी की घटना के आरोपी हिमांशु,
निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। साथ
ही, सट्टा खाईवाली में शामिल धर्मबीर उर्फ बलवान, निवासी लाजपत नगर, दिल्ली कैंप, सोनीपत
को भी हिरासत में लिया गया। इसके अतिरिक्त, 71 सार्वजनिक स्थानों पर जांच की गई और
109 अजनबी व्यक्तियों के पर्चे (स्ट्रेंजर रोल) तैयार किए गए। श्री कादयान ने कहा कि
इस तरह के अभियान से अपराधियों पर समय रहते नकेल कसी जा सकती है और समाज में सुरक्षा
का माहौल बनाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना